Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

डायट डीएलएड को बेसिक शिक्षक के रूप में सीधी नियुक्ति मिले

डायट डीएलएड को बेसिक शिक्षक के रूप में सीधी नियुक्ति मिले

देहरादून। राज्य के सरकारी डायटों से डीएलएड कर रहे प्रशिक्षुओं ने शिक्षक भर्ती में उन्हें प्राथमिकता देने की मांग की। कहा कि बीटीसी की तर्ज पर उनका विभागीय सेवा में सीधा समायोजन किया जाए।

मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षुओं ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से उनके यमुना कालोनी स्थित कैंप आफिस में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि डायट से डीएलएड करने वाले प्रशिक्षु एक प्रदेश स्तरीय कड़ी चयन परीक्षा से चुनकर आए हैं। इसके बाद दो साल के नियमित प्रशिक्षण पाठ़यक्रम को पूरा कर रहे हैं। इसलिए राज्य में होने वाली बेसिक शिक्षक भर्ती में डायट डीएलएड को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

DIET D.EL.ED

शिवराज, जयदेव, विजय, आशीष, त्रिलोक आदि ने कहा कि बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन की चर्चा की चल रही है। यह राज्य के छात्रों के साथ नाइंसाफी होगी। पूर्व में बीटीसी में भी बीटीसी करने वाले प्रशिक्षुओं के लिए पद आरक्षित रहते थे। डीएलएड बीटीसी का ही परिष्कृत रूप है। इसलिए डायट डीएलएड को भी सीधा विभागीय सेवा में समायोजित किया जाना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। कहा कि इस विषय पर विचार किया जाएगा। उन्होंने इस बाबत शिक्षा सचिव रविनाथ रमन को भी कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: