UPPSC पीसीएस-2023 मुख्य परीक्षा की तिथियां घोषित, 26 सितंबर से एग्जाम

UPPSC पीसीएस-2023 मुख्य परीक्षा की तिथियां घोषित, 26 सितंबर से एग्जाम
UPPSC PCS 2023 Main Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस-2023) मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक होगी। सोमवार को आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया।
मुख्य परीक्षा में कुल आठ प्रश्नपत्र होंगे, जिनमें सामान्य हिंदी, निबंध और सामान्य अध्ययन के छह प्रश्नपत्र शामिल हैं। मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में दो सत्रों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक होगी। 26 सितंबर को पहले सत्र में सामान्य हिंदी एवं दूसरे सत्र में निबंध की परीक्षा होगी। 27 सितंबर को सामान्य अध्ययन पहले एवं दूसरे प्रश्नपत्र, 28 सितंबर को सामान्य अध्ययन तीसरे एवं चौथे प्रश्नपत्र और 29 सितंबर को सामान्य अध्ययन के पांचवें एवं छठे प्रश्नपत्र की परीक्षा क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय सत्र में होगी।

UPPSC PCS 2023 Main Exam Date
विदित हो कि पीसीएस-2023 के लिए पांच लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 14 मई 2023 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में 345022 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने 16 जून 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था, जिसमें 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था। कुल 254 पदों पर भर्ती होनी है।