Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

NAT : निपुण टेस्ट में शत प्रतिशत उपस्थिति से शिक्षक बेचैन

NAT : निपुण टेस्ट में शत प्रतिशत उपस्थिति से शिक्षक बेचैन

NAT: Teachers restless due to 100% attendance in NIPON test

बरेली,। सरल एप के माध्यम से 11 और 12 सितंबर को निपुण एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन होगा। विभाग ने शत प्रतिशत छात्रों को टेस्ट में शामिल करने का निर्देश दिया है, लेकिन सामान्य तौर पर अधिकांश स्कूलों में 50 फीसदी की उपस्थिति रहती है। ऐसे में शिक्षक उपस्थिति बढ़ाने को अभिभावकों के साथ संपर्क कर रहे हैं।

11 सितंबर को कक्षा एक से तीन तक और 12 सितंबर को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों का एसेसमेंट टेस्ट होना है। टेस्ट के लिए बीएसए ने निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अभिभावकों और स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करें, ताकि परीक्षा के दिन बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो। शिक्षक कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों की ओएमआर शीट्स की स्कैनिंग स्वयं करेंगे।निपुण

Nipun assessment test

बीएसए संजय सिंह ने बताया कि निपुण एसेसमेंट टेस्ट त्रैमासिक आधार पर आयोजित किए जाएंगे। इन परीक्षाओं का उद्देश्य स्कूलों में बेहतर और सकारात्मक वातावरण का सृजन करना है।

Leave a Reply

Back to top button
%d