Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Teacher’s Day 2023 : शिक्षक दिवस पर सीएम योगी देंगे शिक्षकों को यह बड़ी सौगात; शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

Teacher’s Day 2023 : शिक्षक दिवस पर सीएम योगी देंगे शिक्षकों को यह बड़ी सौगात; शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी tablet distribution on Teachers Day

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में 18,381 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाई जाएगी। यहां विद्यार्थियों को रोचक ढंग से ग्राफ व चित्रों के माध्यम से पाठ पढ़ाया जाएगा।

वहीं 2,09863 शिक्षकों को टैबलेट भी दिए जाएंगे।

वहीं प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर इनफार्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब की भी स्थापना की जाएगी। शिक्षक दिवस (पांच सिंतबर) के अवसर पर आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे स्कूल जहां पर स्मार्ट क्लास, प्रत्येक बीआरसी पर आइसीटी लैब और परिषदीय स्कूलों के जिन शिक्षकों को टैबलेट बांटे जाने हैं उसकी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

स्कूलों के विभिन्न रजिस्टर को डिजिटल किया जा चुका है। अब टैबलेट मिलने के बाद उपस्थिति, मिड डे मील व सहित अन्य जानकारी इसी के माध्यम से शिक्षक आनलाइन उपलब्ध कराएंगे। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की जा चुकी है। लोक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन व यू ट्यूब चैनल के माध्यम से जिलों में दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: