Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Composite grant कंपोजिट ग्रांट के धनराशि खर्च में खामियां मिलने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, कईयों पर कार्यवाही

कंपोजिट ग्रांट के धनराशि खर्च में खामियां मिलने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, कईयों पर कार्यवाही

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/

गाजीपुर, परिषदीय विद्यालयों में हस्ताक्षर बनाकर गायब रहने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है। विद्यालयों में शिक्षा सुधार सहित अन्य बिंदुओं को दुरूस्त करने के लिए बीएसए हेमंत राव एक्शन मोड में आ गये है। शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थित सहित परिसर में साफ सफाई, शैक्षिक सुधार को लेकर प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी जारी कर दिया है। 

शुक्रवार को बीएसए ने कई विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए अनुपस्थित मिलने वाले एक प्रधानाध्यापक सहित सात सहायक अध्यापकों का वेतन रोकने के लिए निर्देश जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण का जवाब सहीं नहीं देने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। वहीं कंपोजिट ग्रांट की पुस्तिका की जांच करने के दौरान खामियां मिलने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।

बीएसए हेमंत राव ने प्राथमिक विद्यालय लखमीपुर शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद पहुंचे। जहां 8:15 बजे तक प्रधानाध्यापक का कार्यालय बंद मिला। कार्यालय पर सहायक अध्यापक कुमारी शर्मिला मौजूद मिली। जिसपर प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने के लिए निर्देश दिया। इसके बाद सुबह 09:00 बजे कम्पोजिट विद्यालय गठिया पहुंचे। 

जहां कुल छात्र नामांकन 184 के सापेक्ष मात्र 66 छात्र ही उपस्थित पाये गये। वहीं प्रधानाध्यापक अनीस फातिमा द्वारा कम्पोजिट ग्राण्ट 2022-23 मद में प्राप्त 75 हजार रूपया की धनराशि के व्यय से संबंधित स्टॉक पंजिका, बिल वाउचर तथा आय-व्यय पंजिका प्रस्तुत नहीं किया गया। मध्याह्न भोजन पंजिका में भी ज्यादातर दिन में 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति अंकित पाया गया। 

Leave a Reply

Back to top button
%d