Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

UP News: सरकारी स्कूलों को Smart Push देने में जुटी योगी सरकार, जानिए पूरी प्लानिंग

UP News: सरकारी स्कूलों को Smart Push देने में जुटी योगी सरकार, जानिए पूरी प्लानिंग

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अब यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों को Smart Push देने में जुटी हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि यूपी को देश का बेस्ट एजूकेशन सिस्टम बनाने की कवायद चल रही है।

जल्द ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा।

Smart Push for govt schools

NCERT एवं SCERT आधारित पाठ्यक्रम पर फोकस

विभाग के सूत्रों के मुताबिक, डिजिटल पाठ्यक्रम सामग्री, इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से स्मार्ट बनाने की कोशिश की जा रही है। स्कूलों में शिक्षण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा दे रही है। एनसीईआरटी और एससीईआरटी द्वारा तैयार पाठ्यक्रम पर आधारित डिजिटल सामग्री का उपयोग स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से प्रभावी कक्षा शिक्षण के लिए किया जाएगा।

सीएम योगी ने किया था स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ

दरअसल, शिक्षक दिवस पर सीएम योगी ने 18,381 चुनिंदा परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने 880 आईसीटी प्रयोगशालाओं की स्थापना की प्रक्रिया का उद्घाटन किया और शिक्षकों को 2.09 लाख टैबलेट के वितरण का शुभारंभ किया था। छात्रों को साइबर और डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाना है।

डिजिटल स्मार्ट क्लास में मिलेंगी ये सुविधाएं

एक अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर यूपी सरकार की योजना स्मार्ट क्लास के साथ-साथ शिक्षकों और छात्रों को भी स्मार्ट बनाने की है। इन स्मार्ट क्लास में 75 इंच, आधुनिक, टच-स्क्रीन पैनल, हाई-डेफिनिशन वेब कैमरा, डिजिटल कोर्स कंटेंट, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, पावर बैकअप उपलब्ध होगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

जब कक्षा में पढ़ाई स्मार्ट क्लास के माध्यम से होगी तो बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ेगी और उनके सीखने का स्तर भी बढ़ेगा। स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षक और बच्चे अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय शिक्षा प्रणाली का अनुभव कर सकेंगे। विद्यालयों में इंटरनेट की उपलब्धता से विभिन्न प्रकार की मल्टीमीडिया शैक्षणिक सामग्री का उपयोग आसानी से संभव हो सकेगा। बच्चों की प्रगति पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी और बच्चों की ऑनलाइन परीक्षाएं भी आयोजित की जा सकेंगी।

डिजिटल संसाधनों पर फोकस करने की कवायद

इंटरनेट कनेक्टिविटी से ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण, डीबीटी, बच्चों का मूल्यांकन, डाटा संग्रहण आदि कार्यों की निगरानी संभव हो सकेगी। डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता से बच्चों के लिए डिजिटल शिक्षण और शिक्षकों की क्षमता वृद्धि के साथ-साथ शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पाठ्यक्रम-आधारित कक्षाएं भी संचालित की जा सकती हैं।

डिजिटल पर शिक्षा पर फोकस

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विकास खण्डों में डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता से विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकेगा। डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों और इंटरनेट के प्रभावी उपयोग के माध्यम से बच्चों द्वारा डिजिटल शिक्षा के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी।

By Vidya Shanker Rai Oneindia

Leave a Reply

Back to top button
%d