FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 11 सितम्बर 2023

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 11 सितम्बर 2023
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/
🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 11.09.2023 सप्ताह 08दिवस 4 🔘बेसिक ग्रुप

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4
📋भाषा*
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (10मि)
छोटे मामाजी के घर एक छोटी सी बिलईया रे कविता बच्चों के साथ हाव-भाव से गाएँ ।
🕰️बातचीत (15मिनट) चटनी कहानी के चित्र पर चर्चा करें https://youtu.be/7gnri2mCTQo
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)
बच्चों को चटनी कहानी हाव-भाव से सुनाए व चर्चा करें https://youtu.be/7gnri2mCTQo
🕰️ध्वनि चेतना (10मिनट) बारहखड़ी से च और न की दो लाइन पढ़कर सुनाएँ और इसके बाद कुछ बच्चों को पढ़ने का मौका दें । https://youtu.be/C_FVzKzLw60?feature=shared
🕰️लेखन (10 मिनट) एक से अनेक गतिविधि के अंतर्गत बोर्ड पर कोई एक अक्षर लिखें जैसे- च या न और उससे बनने वाले शब्द बच्चों से पूछें और बोर्ड पर लिखने को कहें।
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 10मिनट) बच्चों के साथ बड़े समूह में चर्चा करें कि आपके घर में 3 एक जैसी कौन-कौन सी वस्तुएँ हैं उनका नाम बताएँ?
⏲️गणितीय बातचीत (20 मिनट) संख्याओं पर चर्चा करें कि 28 में कितना कम करें कि 12 हो जाए? 25 के तीन पहले की संख्या क्या होगी? https://youtu.be/u-e1KFK-Rzg?si=fnsdM3bV6Anomrcz
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) छोटे समूह में तीलियाँ गिनवा कर 10 के बंडल बनवाएं https://youtu.be/RM8GFiGL0aQ?si=IsuHSc6XcE8znIxa
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) जोड़ व घटाव के दो अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत के उपरांत जोड़ के 1 सवाल को तीली की सहायता से हल करके ज़रूर बताएँ । https://youtube.com/watch?v=D2LgGq1zBS0&feature=share7
🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 11.09.2023 सप्ताह 08दिवस 4 🔘एडवांस ग्रुप
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/
📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) एक बोलने पर एक बार कूदना दो बोलने पर ताली बजाना तीन बोलने पर गर्दन हिलाना। जल्दी-जल्दी शिक्षक यह गिनती बोले बच्चे यह क्रिया करें क्रम को बदलकर भी गिनती बोलें।
🕰️बातचीत-(10 मि) बच्चों को अपने सबसे अच्छे दोस्त के बारे में बोलने को कहें। https://youtu.be/NUs51GTtSCw
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
मेरे जैसी कहानी को हाव-भाव से पढ़कर सुनाने के लिए कहें। https://youtu.be/nYlau0_AyaQ
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) पानी शब्द से जुड़े जितने शब्द मन में आएँ उनकी सूची बनाएँ। https://youtu.be/-0m5KphFF6Y?feature=shared
🕰️लेखन (15 मिनट) चित्र पर चर्चा कर कहानी लिखने के लिए और बाद में उसे देखने एवं सुधार करने के लिए कहे।
📊गणित
📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट) बड़े समूह में पूछें, यदि आपको 900 रुपये दिए जाएँ तो आप क्या-क्या और कितने-कितने रुपये का ख़रीदेंगे ताकि आपके पास 250 रुपये बच भी जाएँ? https://youtu.be/OXT0pZeKppI?feature=shared
⏲️संख्या पहचान (20 मिनट) छोटे समूहों में 100 से 999 तक की संख्याओं में अलग-अलग तरह के पैटर्न लिखने को कहें, जैसे -111, 222, 333, 444,
https://youtu.be/T5nwAlr5oj4?feature=shared
⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट) छोटे समूहों में चर्चा करके तीन-तीन अलग-अलग तरह के गुणा व भाग के शाब्दिक सवाल लिखने को कहें।
https://youtu.be/3is9BAaNUnU
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) बच्चों से अपने द्वारा किए जानेवाले कार्य की सूची तैयार करने को कहें और किस कार्य को करने में लगभग कितना समय लगता है।
You must log in to post a comment.