Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

PM Shri Yojana: मुख्य सचिव ने पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों को ग्रीन स्कूल बनाने के द‍िए निर्देश

PM Shri Yojana: मुख्य सचिव ने पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों को ग्रीन स्कूल बनाने के द‍िए निर्देश

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया) योजना के तहत चयनित किए गए स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित करने के निर्देश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर म‍िश्र ने दिए हैं।

इस संदर्भ में योजना की कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने पहले चरण के लिए चयनित 925 स्कूलों के उच्चीकरण एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया को अनुमोदन प्रदान किया।

मुख्य सचिव कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के तहत चयनित स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाए। स्कूलों को समयानुसार अपग्रेड करते हुए नया स्वरूप देकर विद्यार्थियों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के निर्देश भी उन्होंने दिए। कहा कि सोलर पैनल, एलईडी लाइटिंग, पोषण वाटिका, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण की व्यवस्था भी स्कूलों में की जाए।

उन्होंने स्कूलों में गुणवत्तापरक एवं पारदर्शितापूर्ण विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों एवं फर्नीचर, उपकरण इत्यादि की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान प्रयोगशाला एवं एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व अन्य जगहों का भ्रमण कराया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद व विशेष सचिव नियोजन आशुतोष निरंजन अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
%d bloggers like this: