Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

समय से पहले बंद कर दिया स्कूल, दस शिक्षकों का वेतन रोका

समय से पहले बंद कर दिया स्कूल, दस शिक्षकों का वेतन रोका

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/

महराजगंज, निज संवाददाता।बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसमें पठन पाठन ठीक नहीं मिलने, समय से पहले विद्यालय बंद कर देने व बच्चों को गृह कार्य देने व उसे चेक करने में त्रुटि समेत अनेक कमियां मिलने पर बीएसए ने दस शिक्षकों का वेतन रोक दिया।

वहीं शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

घुघली ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय पटखौली में छात्र उपस्थिति मिला। शैक्षिक वातावरण व साफ सफाई भी ठीक नहीं रहा। गृहकार्य देने व उसे चेक करने में भी त्रुटि मिला। इसप र बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक जानकी प्रसाद, सहायक अध्यापक अजय कुमार, प्रिया सिंह, प्रभाकर कुमार का वेतन रोक दिया है। वहीं शिक्षामित्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय घुघली के निरीक्षण में पठन पाठन ठीक मिला। सिसवा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय बरवा विद्यापति के निरीक्षण में बीएसए ने देखा कि दोपहर 1:40बजे ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई। सभी बच्चे गेट से निकलकर घर जाते दिखे। समय से पहले विद्यालय बंद कर देने, दायित्वों में लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापक रामचंद्र कन्नौजिया, सहायक अध्यापक कुलदीप चंद्र, हरिनारायण यादव, मंजू, श्रृंखला श्रीवास्तव, वीरेश कुमार का वेतन रोक दिया। वहीं अनुदेशक व शिक्षामित्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Back to top button
%d bloggers like this: