Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

DIOS ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, प्रधानाचार्य सहित 9 शिक्षक मिले अनुपस्थित

DIOS ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, प्रधानाचार्य सहित 9 शिक्षक मिले अनुपस्थित

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/

Ballia News: जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तीन माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया । जिसमें बड़ा मामला सामने आया तो प्रधानाचार्य और 9 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। जिन पर एक्शन लेते हुए डीआईओएस ने स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया।

Ballia News: बेसिक के स्कूलों की तरह अब माध्यमिक के विद्यालय में भी अधिकारियों द्वारा कढ़ाई शुरू कर दी गई है। जिसका असर देखने को मिला कि बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह द्वारा अचानक तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। जिला विद्यालय निरीक्षक जब जंगली बाबा इंटर कॉलेज गढ़वा पहुंचे तो वहां पर कार्यरत शिक्षकों में नौ शिक्षक अनुपस्थित मिले और तो और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले।

School Inspection By Dios sir

इसके बाद सुखपुरा इंटर कॉलेज सुखपुरा पहुंचे जहां पर दो शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि शिक्षकों का अवकाश मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत किया जाए।

वहीं रामशरण इंटर काॅलेज, शिवपुर बसन्तपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्र अध्ययनरत पाए गए। एक शिक्षक चिकित्सीय अवकाश पर पाए गए। जबकि प्रधानाचार्य अरूण कुमार शुक्ला बिना अनुपस्थित पाए गए। उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

Back to top button
%d bloggers like this: