Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

मानव संपदा का गलत डाटा बन रहा शिक्षकों के तबादले में बाधा

मानव संपदा का गलत डाटा बन रहा शिक्षकों के तबादले में बाधा

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में एक से दूसरे जिले में तबादला पाए शिक्षकों का स्कूल आवंटन नहीं हो पा रहा है। विभाग इस बारे में स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन जानकारी के अनुसार मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज गलत डाटा इसमें बाधा बन रहा है। बीएसए अब पोर्टल की कमियां दूर कराने में लगे हैं।

Teachers Transfer

पोर्टल पर कहीं शिक्षकों से जुड़ी जानकारी सही नहीं है तो कहीं तबादले के लिए दिए जा रहे विकल्प में गड़बड़ी है। इससे प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। एक बीएसए ने पिछले दिनों सचिव को पत्र भेजकर बताया था कि एक से दूसरे जिले में हुए तबादले में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रेणी न होने के कारण जोड़ा बनाने में दिक्कत आ रही है।

 इसके बाद इस समस्या का तो समाधान कर दिया गया, लेकिन इसी तरह की दिक्कत बीएसए के सामने सहायक अध्यापकों के जोड़ा बनाने व स्कूल आवंटन में भी आ रही है। यही वजह है कि इसके लिए दो बार तिथि बढ़ानी पड़ी है। अब 20-21 सितंबर को यह प्रक्रिया पूरी किए जाने की तैयारी है।

Back to top button
%d bloggers like this: