FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 18 सितम्बर 2023

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 18 सितम्बर 2023
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/
🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 18.09.2023 सप्ताह 08दिवस 5 🔘बेसिक ग्रुप

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4
📋भाषा*
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (10मि)
बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता सुनें।
🕰️बातचीत (15मिनट) चटनी कहानी के नाम व पात्रों पर चर्चा करें। https://youtu.be/7gnri2mCTQo
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)
चटनी कहानी को अगर दादी सुनाती तो क्या सुनाती ? दादी बनकर कहानी सुनाएँ।https://youtu.be/7gnri2mCTQo
🕰️ध्वनि चेतना (10मिनट) पिछले दिन पढ़ी गई बारहखड़ी की दो लाइन को पुनः पढ़कर सुनाएं। कुछ बच्चों को बुलाकर बारहखड़ी इकाई पढ़ने को बोलें और साथ ही बच्चे को इकाई ढूंढने को कहें। https://youtu.be/C_FVzKzLw60?feature=shared
🕰️लेखन (10 मिनट) चटनी कहानी पर बच्चों से चर्चा करें एवं उससे सम्बंधित चित्र बनाकर उनके नाम लिखने को कहें बच्चों का समूह बनाएँ और अगले दिन कहानी पर रोल प्ले प्रस्तुत करने को कहें।
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 10मिनट) बच्चों के साथ बड़े समूह में चर्चा करें कि आपकी कक्षा में ऊपर और नीचे की तरफ कौन-कौन-सी वस्तुएँ दिख रही हैं उनके नाम बताएँ?
https://youtu.be/N4JugGUCbhM?feature=shared
⏲️गणितीय बातचीत (20 मिनट) बच्चों से मौखिक रूप से जोड़ व घटाव की संक्रिया पर बातचीत करें। https://youtu.be/D2LgGq1zBS0?feature=shared
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) बड़े समूह में 20-1 तक की संख्या चार्ट वाचन पैटर्न के साथ कराऐ https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA?feature=shared
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) जोड़ व घटाव के दो अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत के उपरांत घटाव के 1 सवाल को तीली की सहायता से हल करके ज़रूर बताएँ। https://youtu.be/OXT0pZeKppI?feature=shared
🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 18.09.2023 सप्ताह 08दिवस 5 🔘एडवांस ग्रुप
📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ। मेरी गुडिया पड़ी बीमार
🕰️बातचीत-(10 मि) बच्चों को कोई मन पसंद कहानी मजेदार तरीके से सुनाने के लिए कहे। https://youtu.be/eCQ0tGqliIw?feature=shared
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
कहानी पर बच्चे समूह में प्रश्न बनाएँ। एक दूसरे समूह से उत्तर पूछें। बच्चों का समूह बनाएँ और अगले दिन कहानी पर होने वाले रोल प्ले की तैयारी करने के लिए कहें। https://youtu.be/nYlau0_AyaQ
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) बच्चों को पानी विषय पर एक मिनट बोलने को कहें। https://youtu.be/q6cyDK2p2oc?feature=shared
🕰️लेखन (15 मिनट) माइंड मैप- शादी शब्द सुनकर बच्चों के दिमाग में कौन-कौन से शब्द आ रहे हैं। बताने और लिखने के लिए कहें। https://youtu.be/fXgSCeXrzIM?feature=shared
📊गणित
📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट) 100 से 999 तक की संख्याओं में स्थानीय मान, अंकित मान, विस्तारित रूप, संक्षिप्त रूप, बड़ा-छोटा आदि के बारे में पूछें। https://youtu.be/T5nwAlr5oj4
⏲️संख्या पहचान (20 मिनट) छोटे समूहों में एक-दूसरे समूह से संख्या आधारित सवालों पर प्रतियोगिता करवाएँ। https://youtu.be/mqz5ZCE9MOE?si=FSUaJzCSo1JqyPua
⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट) छोटे समूहों में एक-दूसरे समूह से गुणा व भाग आधारित शाब्दिक सवालों पर प्रतियोगिता करवाएँ। https://youtu.be/UlStWV7Owoc
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) बच्चों से अपने घर में प्रयोग होने वाले फल का नाम और उसका दाम अनुमान से लिखने को कहें और उसके दाम के अनुसार कितने रुपये खर्च होंगे ये भी बताने को कहें।
You must log in to post a comment.