27 अक्तूबर को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करेंगे शिक्षणेत्तर कर्मचारी

27 अक्तूबर को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करेंगे शिक्षणेत्तर कर्मचारी
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/
शाहजहांपुर। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश जौहरी ने बताया कि भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ 27 अक्तूबर को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार कभी भी एडेड विद्यालयों का अनुदान रोक सकती है। इसके लिए शासन से कार्यवाही प्रस्तावित है। इस पर रोक लगाने की मांग संघ की ओर की जा रही है। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली, बीएड एलटी प्रशिक्षित कर्मचारियों को शिक्षकों के पद पर 25 प्रतिशत कोटा निर्धारित कर पदोन्नति देने, मृत्यु के उपरांत आश्रित को कर्मचारी के शेष अर्जित अवकाश का नकदीकरण प्रदान करने समेत कई मांगें शामिल हैं। उन्होंने धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। संवाद
You must log in to post a comment.