NTA Calendar: NEET, JEE, CUET परीक्षाओं की डेट घोषित, नोट कर लें ये तारीखें

NTA Calendar: NEET, JEE, CUET परीक्षाओं की डेट घोषित, नोट कर लें ये तारीखें
NEET, JEE Main, CUET, UGC NET 2024 exam dates: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024, राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी यूजी 2024), कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी यूजी और पीजी 2024) और अन्य परीक्षा तिथियों की घोषणा की है.
एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन 2024 परीक्षा दो सत्रों- जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी.
नीट यूजी 2024, इकलौता सबसे बड़ा मेडिकल एग्जाम है. ये परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी.
NEET UG 2024 व NEET UG, JEE Main, CUET, UGC NET exams के लिए डिटेल से साथ इन्फॉर्मेशन बुलेटिन अलग से जारी किया जाएगा. ये डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जारी होगी.
सभी CBT exam के लिए रिजल्ट तीन हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा. लेकिन NEET (UG) 2024 के लिए रिजल्ट June 2024 के दूसरे हफ्ते में आएगा.
NEET UG- नीट यूजी एग्जाम MBBS, BDS कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित किया जाएगा.
CUET- CUET परीक्षा 2022 से शुरू हुई. ये एग्जाम सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में UG, PG कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है.
JEE Main- JEE Main 2024 नेशनल लेवल की परीक्षा है. इसके जरिए iit और अन्य यूनिवर्सिटी में BTech, BArch, BPlanning में दाखिला मिलता है.
कौन सी परीक्षा के लिए क्या है ऑफिशियल वेबासइट
JEE Main 2024 सेशन 1 और 2- http://jeemain.nta.nic.in
NEET UG 2024- http://neet.nta.nic.in
CUET UG 2024- http://cuet.samarth.ac.in
CUET PG 2024- http://cuet.nta.nic.in
UGC NET 2024 June सेशन 1- ugcnet.nta.nic.in
JEE, NEET, CUET 2024 जैसे नेशनल लेवल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक, एप्लीकेशन फॉर्म, सिलेबस, एलिजिबलिटी, एग्जाम डेट और टाइम व अन्य लेटेस्ट इन्फॉर्नमेशन ऊपर बताई गई, एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
एग्जाम डेट्स
JEE Main 2024 session 1- 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक.
JEE Main 2024 session 2- 1 से 15 अप्रैल 2024 तक.
NEET UG 2024- 5 मई
CUET UG 2024- 15 से 31 मई
CUET PG 2024- 11 से 28 मार्च तक.
UGC NET 2024 session 1- 10 से 21 जून तक
देखें पूरा कैलेंडर-

NTA Calendar NEET JEE CUET

You must log in to post a comment.