Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )Youtube Link Collection ( यू ट्यूब लिंक कलेक्शन )

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 20 सितम्बर 2023

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 20 सितम्बर 2023

बेसिक शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप चैनल यहां से ज्वाइन करें और समस्त जानकारी को सीधे व्हाट्सएप पर विद इन सेकंड पाएँ

हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 20.09.2023 सप्ताह 09दिवस 2 🔘बेसिक ग्रुप

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4

📋भाषा*
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)
बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता सुनें। https://youtu.be/n0YhFL2kr7k
🕰️बातचीत (5मिनट) मोटी आँखों वाली चिड़िया कहानी के नाम व पात्रों पर चर्चा करें। https://youtu.be/M0_Doh2S7M8
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)
मोटी आँखों वाली चिड़िया कहानी पुनः पढ़कर सुनाएँ बच्चों से राय देने वाले प्रश्न और सोचकर जवाब देने वाले प्रश्न पूछें https://youtu.be/M0_Doh2S7M8
🕰️ध्वनि चेतना (20मिनट) बारहखड़ी की कोई दो लाइन पढ़कर सुनाएँ ध्यान दें कि बच्चे पीछे-पीछे न
दोहराएँ और इसके बाद कुछ बच्चों को पढ़ने का मौका दें।
🕰️लेखन (10 मिनट) चिडिया शब्द सुनकर बच्चों के दिमाग में कौन-कौन से शब्द आते हैं। उन्हें जमीन या कॉपी पर लिखने को कहें।
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 10मिनट) आओ खेलें पुस्तिका की मदद से ताली- चुटकी का खेल खेलें ।
⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट) बड़े समूह में संख्याओं के अंतराल पर बातचीत करें। जैसे- 5, 10, 15… आगे कौन-सी संख्या आएगी? बच्चों के जवाब आने पर उनका तर्क जानें । https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA
⏲️संख्या पहचान (20मिनट) मूर्त वस्तुओं की सहायता से 50 तक की संख्या पहचान कराएँ । इसके बाद उन संख्याओं को बच्चे ज़मीन या कॉपी में लिखें । https://youtu.be/RM8GFiGL0aQ
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) दो अंकीय घटाव के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें। सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें https://youtu.be/o4APY4lLmMo?feature=shared

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 20.09.2023 सप्ताह 09दिवस 2 🔘एडवांस ग्रुप

बेसिक शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप चैनल यहां से ज्वाइन करें और समस्त जानकारी को सीधे व्हाट्सएप पर विद इन सेकंड पाएँ

हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/

📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) कुछ बच्चों से पूर्व में की गई गीत/ कविता करवाने के लिए प्रेरित करें https://youtu.be/Ahs76lr0Kwc
🕰️बातचीत-(10 मि) शिक्षक बच्चों से पूछें की यदि आप डॉक्टर होते तो क्या करते? बच्चों को बारी-बारी से बोलने का मौका दें।
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
कल पढ़ी गई कहानी पर बच्चे समूह में प्रश्न बनाएं एक समूह दूसरे समूह से प्रश्न पूछे।रोल प्ले की तैयारी करें। https://youtu.be/5DicxsZ-fQM
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) कहानी के कुछ शब्दों को बोर्ड पर लिखें बच्चे उसके समान अर्थ वाले शब्द बताएँ व लिखें। जैसे तुरंत तत्काल, घर-गृह । https://youtu.be/ShWwvGrP4GE
🕰️लेखन (15 मिनट) स्वादिष्ट पराठा कहानी की सबसे अच्छी बात क्या लगी और क्यों? लिखें। बच्चे पढ़े और पुनः ठीक करें। https://youtu.be/5DicxsZ-fQM
📊गणित
📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट) अनुमान लगाकर बताएँ कि आपके घर से बाज़ार कितना किलोमीटर है? बाज़ार जाने में कौन-कौन से साधन का उपयोग करते हैं और उसमें लगभग कितना समय लगता है? https://youtu.be/8amM0R8vUYA
⏲️संख्या पहचान (10 मिनट) संख्या आधारित अनुमान के प्रश्न पूछें। जैसे- एक ड्रम में लगभग कितने लीटर तेल आएगा
⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट) एक पेटी में 93 आम थे। उसमें से 84 आम बेच दिए गए। बताएँ, पेटी में अब कितने आम हैं ?
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट) छोटे समूहों में सभी को अपना स्केल बनाने को कहें।

Back to top button
%d bloggers like this: