Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

हर माह सम्मानित होंगे बेसिक के उत्कृष्ट दो शिक्षक

हर माह सम्मानित होंगे बेसिक के उत्कृष्ट दो शिक्षक

प्रेरणा डीबीटी एप्प का नया अपडेटेड वर्जन डाउनलोड करने के लिए इस नीले लिंक को क्लिक करें /

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/

महराजगंज, निज संवाददाता।परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान में प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने नायाब तरीका अपनाया है।

अब हर माह डीएम के साथ बैठक में दो ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कुछ अलग करके विद्यालय और बच्चों का विकास किया है। इससे बच्चों का नामांकन, उनका ठहराव, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यालय का वातावरण व माहौल में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। ये शिक्षक डीएम के सामने अपनी सफलता का प्रजेंटेशन भी करेंगे। इससे प्रेरित होकर अन्य शिक्षक भी अपने विद्यालय व बच्चों का विकास करने में जुट जाएं।

जिले में 1046 प्राथमिक व 237 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 412 कम्पोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों पर 62 सौ शिक्षक कार्यरत हैं। लेकिन इसमें करीब पांच प्रतिशत शिक्षकों ने कुछ कर दिखाने के जज्बे को लेकर अपने विद्यालय को चमका दिया है। कम संसाधन में भी विद्यालय पर पढ़ाई का ऐसा माहौल बनाया कि कान्वेंट विद्यालय से नाम कटवाकर बच्चे उनके सरकारी विद्यालय में पढ़ने आते हैं। विद्यालय की रंगाई पुताई, दिवारों पर रचनात्मक पेंटिंग, साफ सफाई, फुलवारी से विद्यालय को सजा दिया है। अनेक तरह के रचनात्मक व सृजनशीलता वाले कार्यक्रम, प्रतियोगिता व खेलकूद कराकर बच्चांे को सर्वांगिण विकास करते हैं। जिससे उनके विद्यालय का टक्कर बड़े बड़े कान्वेंट स्कूल भी नहीं कर पा रहे हैं।

डीएम सत्येन्द्र कुमार ने ऐसे ही मेहनतकश शिक्षकों को चिह्नित कर हर माह बेसिक शिक्षा विभगा की होने वाली समीक्षा बैठक में सम्मानित करने का निर्णय लिया है। बीते दिन हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करें जो रोल मॉडल हों। उसको देखकर सीखकर अन्य शिक्षक भी उनके टिप्स को अपने विद्यालय पर लागू करें। ऐसे शिक्षकों को हर माह बेसिक शिक्षा विभाग की होने वाली बैठक में सम्मानित किया जाएगा। हर बैठक में दो शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने के साथ ही इन शिक्षकों का प्रजेंटेशन भी कराया जाएगा। जिसमें शिक्षक बताएंगे कि कम संसाधनों व सुविधाओं में भी उन्होंने कौन कौन से उत्कृष्ट कार्य अपने विद्यालय और बच्चों के लिए किया है। क्या और किस प्रकार से कुछ अलग किया कि विद्यालय और बच्चे रोल मॉडल बन गए। यह करने में क्या क्या कठिनाइयां आयी और उससे कैसे निपटा।

डीएम की पहल पर शिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हर माह दो शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे शिक्षकों को चिह्नित किया जा रहा है। इससे अन्य शिक्षकों को भी श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

श्रवण कुमार गुप्ता, बीएसए

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: