Bihar Teacher Bahali 2023: जिलेवार मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के पदों की संख्या तय, गया-मुजफ्फरपुर टॉप पर

Bihar Teacher Bahali 2023: जिलेवार मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के पदों की संख्या तय, गया-मुजफ्फरपुर टॉप पर
Bihar Middle School Teacher Exam 2023: राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी 29 हजार सरकारी मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ के 31 हजार 982 शिक्षकों की बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति होगी।
इस नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सभी 38 जिलों को पद बांटे गए हैं। अब जिलों द्वारा तीन दिनों के अंदर रोस्टर क्लियरेंस की कार्रवाई की जाएगी।
पहली बार बहाली BPSC परीक्षा से
पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति की भांति ही कक्षा छह से आठ के शिक्षकों की नियुक्ति में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
कक्षा छह से आठ के शिक्षकों की नियुक्ति पहली बार बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।
यह नियुक्ति पहली बार होगी, इसलिए आरक्षण बिंदु एक से प्रारंभ होगा। जिलों को आदर्श रोस्टर बिंदु की प्रति भी भेजी गयी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को यह निर्देश भी दिया गया है कि विद्यालयों में पदों का वितरण आवश्यकता आधारित हो एवं प्रत्येक मध्य विद्यालय में कम से कम गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं भाषा विषय के एक-एक शिक्षक अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो सकें।

गया जिले में सर्वाधिक 1,552 पद
शिक्षा विभाग के मुताबिक, राज्य के गया जिले में कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों के सर्वाधिक 1,552 पद हैं। मुजफ्फरपुर जिले को 1,534 पद मिले हैं। पूर्वी चंपारण को 1,464 पद मिले हैं। पटना में 1,269 पद हैं। सारण में 1,166, औरंगाबाद में 1,123, मधुबनी में 1,111, समस्तीपुर में 1,094 और वैशाली में 1,064 पद हैं।
बाकी जिलों पर गौर करें, तो अररिया में 695, अरवल में 229, बांका में 935, बेगूसराय में 824, भागलपुर में 977, भोजपुर में 893, बक्सर में 516, दरभंगा में 995, गोपालगंज में 752,जमुई में 932, जहानाबाद में 388, कैमूर में 652, कटिहार में 794, खगड़िया में 566 पद हैं।
इसी तरह किशनगंज में 655, लखीसराय में 322, मधेपुरा में 809, मुंगेर में 518, नालंदा में 914, नवादा में 768, पूर्णिया में 931, रोहतास में 884, सहरसा में 564, शेखपुरा में 259, शिवहर में 206, सीतामढ़ी में 986, सिवान में 956, सुपौल में 687 एवं पश्चिम चंपारण में 998 पद हैं।