News ( समाचार )

BPSC School Teacher Result 2023: अक्टूबर में जारी होगा बिहार स्कूल टीचर रिजल्ट, पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी

BPSC School Teacher Result 2023: अक्टूबर में जारी होगा बिहार स्कूल टीचर रिजल्ट, पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी

BPSC School Teacher Result 2023, Sarkari Result 2023 Date: बीपीएससी स्कूल टीचर रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा।

जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी अपने नतीजे (Bihar School Teacher Result 2023) देख सकेंगे।

BPSC School Teacher Result 2023 Date: कब तक आएगा रिजल्ट

बीपीएससी स्कूल टीचर परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त, 25 अगस्त और 26 अगस्त को दो पालियों में किया गया था। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 1 सितंबर को जारी की गई थी। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा का रिजल्ट भी अक्टूबर में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, रिजल्ट की सटीक तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।

BPSC School Teacher Passing Marks 2023: इतने नंबर जरूरी

बिहार स्कूल टीचर परीक्षा के माध्यम से राज्य में कुल 1.70 लाख रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कम से कम 40% अंक हासिल करना होगा। वहीं, बीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 36.5%, ईबीसी को 34% और एससी/एसटी को 32% न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करना जरूरी है।

How to Download BPSC School Teacher Result 2023

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर स्कूल टीचर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC Teacher Recruitment 2023: नई भर्ती को मिली मंजूरी

बिहार मंत्रिमंडल ने हाल ही में राज्य में माध्यमिक और उच्च कक्षाओं के लिए 69,692 शिक्षकों की नई भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बीपीएससी यह प्रक्रिया फिलहाल राज्य में चल रही 1.70 लाख भर्ती पूरी करने के बाद शुरू करेगी। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।

Leave a Reply

Back to top button
%d