News ( समाचार )

यूपीएसएसएससी-पीईटी महाविशेषांक लॉन्च, अभ्यर्थियों को मिलेंगे पिछली परीक्षाओं से पूछे गए 600 सवाल

यूपीएसएसएससी-पीईटी महाविशेषांक लॉन्च, अभ्यर्थियों को मिलेंगे पिछली परीक्षाओं से पूछे गए 600 सवाल

अमर उजाला की मासिक पत्रिका ‘सफलता’ का अक्तूबर 2023 महाविशेषांक लॉन्च कर दिया गया है। सफलता का यह अंक 28 और 29 अक्तूबर, 2023 को होने वाली यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस अंक में पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 600 से ज्यादा महत्वपूर्ण सवाल दिए गए हैं, जो कि परीक्षा की तैयारी में बेहद सहायक साबित हो सकते हैं। इन सवालों के अध्ययन से परीक्षार्थी कम समय में परीक्षा की बेहतर तैयारी कर अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं।

सफलता के इस महाविशेषांक में प्रस्तुत अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक्स बेहद ज्ञानवर्धक हैं, जिसके अंतर्गत भारत के चंद्रयान-3 मिशन की विस्तारपूर्वक जानकारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस यात्रा, नीरज चोपड़ा बने विश्व विजेता, 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, संचयन, करंट अफेअर्स से जुड़े सवालों को शामिल किया गया है। यह अंक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

सफलता के इस अंक में विशेष रूप से जयंतीलाल भंडारी, पत्रलेखा चटर्जी, प्रशांत दीक्षित आदि विशेषज्ञों के आलेखों को शामिल किया गया है। यह अंक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के अलावा देश-दुनिया की जानकारी के जिज्ञासु युवाओं के लिए भी संग्रहणीय है।

यहां से खरीदें

  • http://www.udaan.amarujala.com पर ही केवल यह पुस्तक उपलब्ध है।
  • जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001211166 या व्हाट्सएप नंबर 7065047252 पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Back to top button
%d