जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने सात सूत्रीय मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने सात सूत्रीय मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
बस्ती – आज मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ,बस्ती के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल के नेतृत्व में उप शिक्षा निदेशक एडी बेसिक एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ,बस्ती संजय कुमार शुक्ल को शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु सात सूत्रीय मांग को लेकर के अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ ज्ञापन दिया।
विष्णु दत्त शुक्ल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराने, जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर तैनाती एवं पदोन्नति करने, उपार्जित अवकाश को अपडेट, शिक्षकों को बी0एल0ओ0 तथा तमाम ऑनलाइन व डाटा फीडिंग कार्यों से मुक्त करने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर के उप शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया। उन्होंने उक्त मांग पत्र को लेकर निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया। ज्ञापन देते समय लालजी पाठक, सुनील कुमार, रामचरित्र राम भारत, सुभाष चंद्र सहित जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।