Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )Youtube Link Collection ( यू ट्यूब लिंक कलेक्शन )

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 29 सितम्बर 2023

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 29 सितम्बर 2023

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 29.09.2023 सप्ताह 10दिवस 5 🔘बेसिक ग्रुप

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4

📋भाषा*
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)
बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता सुने।
🕰️बातचीत (5मिनट) दीदी की शादी कहानी के चित्र पर चर्चा करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दे। https://youtu.be/CwJNxJICLQM
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)
दीदी की शादी कहानी को अपने शब्दों में सुनाने के कहे। https://youtu.be/CwJNxJICLQM
🕰️ध्वनि चेतना (20मिनट) बारहखड़ी बोर्ड पर लिखें और स्वयं स्पष्ट उच्चारण के साथ पढ़ें। सभी बच्चे प्यान से देख और सुने पीछे-पीछे न दोहराएँ रोज कुछ बच्चों को पढ़ने का मौका दें। बच्चों से बारहखड़ी की लाइन से अधिक से अधिक शब्द लिखकर पढ़ने के लिए कहें। https://youtu.be/wzeP8WZOiv4
🕰️लेखन (10 मिनट) शादी विषय पर चर्चा करें एवं उससे सम्बंधित चित्र बनाने को कहें बनाएं उसका नाम व उसके बारे में लिखने को कहें।बच्चों का समूह बनाएं और अगले दिन कहानी पर रोल प्ले प्रस्तुत करने को कहें।
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 10मिनट) बच्चों से कक्षा में उपलब्ध अलग-अलग वस्तुओं के वजन का अनुमान लगाने के लिए कहें।
https://youtu.be/Vokf_HYNwOU
⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट) किसी मेले का अनुभव बच्चों से साझा करें। बच्चों का भी अनुभव सुनें। इस अनुभव में गणित के बारे में चर्चा करें? जैसे- मेले में मैंने जलेबी खाने में 40 रुपये खर्च किए आपने मेले में क्या-क्या किया उसमें गणित कहाँ-कहाँ दिखता है? https://youtu.be/vpxT_kW6nmY
⏲️संख्या पहचान (20मिनट) छोटे-छोटे समूह में 1-20 तक की संख्याओं के नाम बोलने और लिखने को कहें। जैसे 9 -नौ 15 -पंद्रह आदि । https://youtu.be/gUB2fVSsnCY
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) दो अंकीय जोड़ के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें और बच्चों से तर्क पूछें। https://youtu.be/rv6gAiZMXKk

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 29.09.2023 सप्ताह 10दिवस 5 🔘एडवांस ग्रुप

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों का मनपसंद कोई ऐसा खेल खेलें जिसकी मांसपेशियों का विकास हो सके।
🕰️बातचीत-(10 मि) स्कूल जाना क्यों जरूरी हैं?बच्चों को ज्यादा से ज़्यादा बोलने का मौका दें।
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
तेरा आसमान कहानी से क्या समझ आया अपने शब्दों में बताएँ और रोल प्ले की तैयारी https://youtu.be/ZrKt4BcppmY
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) सरसराहट से मिलते-जुलते शब्दों की सूची बनाकर लिखे।
कविता https://youtu.be/Ahs76lr0Kwc
🕰️लेखन (15 मिनट) तेरा आसमान विषय पर आप अपनी कोई नई कहानी सोचें और लिखे।
खेल https://youtu.be/Lg9Xln0pD4o
📊गणित
📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट) ऐसी कौन-कौन सी वस्तुएँ हैं? जो किलोग्राम में मापी जाती है।
⏲️संख्या पहचान (10 मिनट) ऐसी वस्तुओं के नाम बताने को कहें जिनका वजन 500 ग्राम से ज़्यादा लेकिन 999 ग्राम से कम है।
⏲️शाब्दिक सवाल(20 मिनट) 2 किलोग्राम प्याज़ की कीमत 60 रुपये है। तो बताएँ, एक किलोग्राम प्याज की कीमत कितने रुपये होगी? https://youtu.be/UlStWV7Owoc
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (20 मिनट) छोटे समूहों में पहले व्यक्तिगत रूप से करने और फिर एक-दूसरे को दिखाने के लिए कहें। जैसे- आप प्रतिदिन कौन-सा काम कितने बजे करते हैं, उन्हें लिखें एवं उन सभी कामों को घड़ी बनाकर दर्शाएं।

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: