Chayan vetanman 220 शिक्षकों का चयन वेतनमान लगाया गया

220 शिक्षकों का चयन वेतनमान लगाया गया
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
बीएसए दीपिका गुप्ता ने जिले के 220 शिक्षकों के सामूहिक रूप से चयन वेतनमान आदेश जारी कर दिए हैं। सितंबर माह में ये आदेश जारी किए गए। 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के वेतन और मानदेय लगाने के आदेश भी निर्गत किए गए हैं।

Chayan vetanman
शिक्षक संगठनों और शिक्षकों की मांग पर ये कार्रवाई की गई है। बीएसए ने कहा है कि जो शिक्षक अच्छा काम करेंगे उन शिक्षकों और शिक्षक संगठनों को प्रोत्साहित किया जाएगा। जो काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
बीएसए ने जानकारी दी कि प्राथमिक विद्यालय लखौरा की प्रधानाध्यापिका रीना यादव पत्नी अरुण यादव 26 जुलाई के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं। ये 21 जुलाई से अनुपस्थित पायीं गईं। मानव संपदा पोर्टल पर इनके द्वारा अवकाश नहीं लिया गया। 15 दिन बाद इस स्कूल का फिर निरीक्षण किया गया तो रसोई की हालत खराब मिली। एक अगस्त को बीएसए ने रीना यादव की एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी और विद्यालय की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। सुधार न होने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन भी रोका गया है। इसके अलावा जनवरी 2023 से निरीक्षण दिनांक तक परिवर्तन लागत धनराशि से 50 प्रतिशत कटौती के आदेश किए गए हैं।