News ( समाचार )

CBSE Board परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जल्द होगी जारी, cbse.gov.in पर करें चेक

CBSE Board परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जल्द होगी जारी, http://cbse.gov.in पर करें चेक

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Board) की तरफ से जल्द ही 2024 में होने वाली बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी जाएगी. इस डेटशीट को स्टूडेंट्स CBSE के ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

फिलहाल डेट को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने के अंत तक डेटशीट जारी कर दी जाएगी.

डेटशीट जारी करने से पहले बोर्ड ने एग्जाम डेट की घोषणा कर दी थी. CBSE बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2024 से लेकर 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित किए जाएंगे. ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी. एग्जाम का पूरा शेड्यूल और आधिकारिक सूचना अभी तक रिलीज नहीं किया गया है. अब कौन सी परीक्षा किस दिन होगी ये डेटशीट जारी होने के बाद ही पता चलेगा. इस समय सीबीएसई बोर्ड अपने सभी एफिलिएटेड स्कूल्स की ओर से भेजे गए छात्रों की लिस्ट को प्रोसेसिंग करने में व्यस्त है.

जारी किया सैंपल पेपर

अगर पिछले साल के बोर्ड एग्जाम की बात की जाए तो बोर्ड ने एग्जाम शुरू होने से करीब 60 से लेकर 90 दिन पहले डेटशीट जारी की थी. इस साल डेटशीट जल्दी ही जारी होने की उम्मीद है. सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल- http://cbse.gov.in पर अपनी नजर बनाए रखें. वहीं, सीबीएसई बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स की तैयारी के लिए कई सैंपल पेपर्स भी रिलीज कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स इन पेपर्स की मदद से अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

कैसे चेक करें डेटशीट

  • सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर सीबीएसई कक्षा दसवीं या सीबीएसई बारहवीं डेट शीट 2024 पीडीएफ लिंक पर .
  • इसके बाद सीबीएसई एग्जाम डेट 2024 पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • अब परीक्षा की तारीख समय और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से जांचें.
  • इसके बाद छात्र इसे डाउनलोड करें.
  • फिर छात्र-छात्राएं आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: