शिक्षकों का धरना स्कूल महानिदेशक कार्यालय में कल

शिक्षकों का धरना स्कूल महानिदेशक कार्यालय में कल
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
Teachers’ strike tomorrow at the school director general’s office
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक पुरानी पेंशन, राज्य कर्मियों की तर्ज पर अवकाश, कैशलेश चिकित्सा और सेवा सुरक्षा शर्तों की बहाली को लेकर निशातगंज स्थित स्कूल महानिदेशक कार्यालय में नौ अक्तूबर को धरना प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ की शनिवार को लालकुआं के रिसालदार पार्क स्थित शिक्षक भवन में आयोजित बैठक में शिक्षक संगठनों ने प्रदर्शन का ऐलान किया। महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति एवं तैनाती, सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, 10 लाख रुपए का सामूहिक बीमा समेत 21 सूत्री मांगें लम्बे समय से लंबित हैं।
शिक्षकों ने विधान सभा वार विधायकों को ज्ञापन सौपकर ब्लॉक व जिले पर धरना दिया। बीएसए कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया लेकिन लंबित मांगों पर कोई सुनवायी नहीं हुई। बैठक में महासंघ के संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी, प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महामंत्री संजय सिंह, कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्री कृष्णानंद राय, संगठन मंत्री सुधांशु मोहन, माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा और प्रवक्ता आरपी मिश्रा मौजूद रहे।