Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

UP News: यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को न हो परेशानी, 10 किमी से ज्यादा दूर नहीं होगा केंद्र

UP News: यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को न हो परेशानी, 10 किमी से ज्यादा दूर नहीं होगा केंद्र

जागरण संवाददाता, भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद अंतर्गत संचालित हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को दिक्कत न हो। इसके लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गाइड लाइन जारी की है।

परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षार्थियों की दिक्कत को ध्यान में रखते हुए तय किया है कि यथासंभव 10 किमी के अंदर ही केंद्र बनाया जाय। जबकि छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। जिन शिक्षण संस्थानों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा, वहां की छात्राओं की परीक्षा दूसरे केंद्र पर होगी। परीक्षा केंद्र को लेकर विद्यालयों का सत्यापन का कार्य चल रहा है।

बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर 56 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। दरअसल, परीक्षा केंद्रों की दूरी को लेकर हर वर्ष शिकायत उठती है कि किसी-किसी विद्यालय के बच्चों का केंद्र काफी दूर के विद्यालयों को बना दिया गया है। इससे छात्र-छात्राओं को केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत होती है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों की दूरी पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि अभी जिला निर्धारण समिति की ओर से तहसीलवार सभी उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में विद्यालयों के भौतिक सुविधाओं आदि का सत्यापन कराया जा रहा है।

10 अक्टूबर तक सत्यापन का कार्य पूर्ण कर 17 अक्टूबर तक परिषद की बेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि केंद्रों का निर्धारण आनलाइन परिषद की ओर से ही किया जाता है। जहां किसी तरह की शिकायत होती है, उसका जिला निर्धारण समिति की ओर से सुधार किया जाता है।

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: