Basic Shiksha Vibhag Programme ( बेसिक शिक्षा विभाग कार्यक्रम )

अब परिषदीय स्कूल होंगे अपग्रेड, प्राइवेट की तर्ज पर बनेंगे डिजिटल क्लास रूम

अब परिषदीय स्कूल होंगे अपग्रेड, प्राइवेट की तर्ज पर बनेंगे डिजिटल क्लास रूम

अखंड प्रताप सिंह/कानपुरः परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. अब कानपुर के परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प होगा. उन्हें प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया जाएगा.

अब स्कूलों पर वाईफाई कंप्यूटर लैब और नई तकनीक की सुविधा मिलेगी. यह काम क्रमबद्ध तरीके से होगा. पहले चरण में लगभग एक दर्जन विद्यालयों को शामिल किया जाना है. जिनको अपग्रेड किया जाएगा.

जिला बेसिक विभाग द्वारा परिषदीय स्कूलों को अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है. जिसके लिए स्कूलों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभी पहले चरण में लगभग 10 से 12 स्कूलों को चयनित किया जाएगा. जिनको अपग्रेड करके वहां पर प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर क्लास रूम तैयार किए जाएंगे. वहां पर कंप्यूटर लैब बनाए जाएंगे. इसके साथ ही स्कूल को वाईफाई बनाया जाएगा ताकि वहां पर डिजिटल क्लासरूम चलाए जा सके. इससे न सिर्फ परिषदीय स्कूलों के प्रति बच्चों और पेरेंट्स का रुझान बढ़ेगा बल्कि बच्चों को पढ़ने में भी मजा आएगा और पढ़ाई की गुणवत्ता भी सुधरेगा.

ऑपरेशन कायाकल्‍प’ से बदलेगी स्कूलों की सूरत
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि स्कूलों को अपडेट करने के लिए स्कूलों को चयनित किया जा रहा है. जल्दी यह स्कूल प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर तैयार किए जाएंगे. यहां पर डिजिटल क्लासरूम से लेकर वाईफाई युक्त कंप्यूटर लैब मौजूद रहेगी. इसके लिए योजना पर तरीके से काम शुरू हो गया है. अपग्रेड होने वाले स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. इन स्कूलों में कायाकल्प योजना के तहत सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी की जाएगी.

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: