Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Hamare shikshak board स्कूलों में भी दिखेंगे ‘हमारे शिक्षक के बोर्ड

स्कूलों में भी दिखेंगे ‘हमारे शिक्षक के बोर्ड

मऊ । संवाददातापरिषदीय स्कूलों की तरह माध्यमिक स्कूलों में भी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक की योग्यता और शैक्षिक कार्यों में दक्ष होने के बारे में जानकारी सार्वजनिक होगी। अब जिले के सभी विद्यालय परिसर में शिक्षक नामक बोर्ड लगाए जाएंगे।

इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं।

Hamare shikshak board

बेसिक के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के बाहर शिक्षकों के नामों के बोर्ड लगाने की पहल की गई थी। इसके बाद बेसिक के सभी विद्यालयों में बोर्ड लगाए गए थे। इसी तर्ज पर अब माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में भी बोर्ड लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद माध्यमिक बोर्ड से संचालित विद्यालयों के बाहर शिक्षकों के नामों के बोर्ड लगाए जाएंगे। विद्यालय परिसर में लगने वाले बोर्ड का नाम होगा। इस नई व्यवस्था से डुप्लीकेट शिक्षक (अपने बदले दूसरे को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपने वाले) अथवा ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों पर लगाम लग सकेगी।बोर्ड पर शिक्षकों के नाम, फोटो, पदनाम, शैक्षिक योग्यता, स्कूल में तैनाती का वर्ष और मानव संपदा आईडी अंकित होगी। बोर्ड के जरिये शिक्षकों की योग्यता और जानकारियां भी सार्वजनिक होगी। डीआईओएस देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद की तरह अब माध्यमिक बोर्ड से संचालित विद्यालयों में भी तैनात शिक्षकों से जुड़ी तमाम जानकारी बोर्ड पर नजर आएंगी। इससे विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के उत्कृष्ट योग्यताधारी और शैक्षिक कार्यों में दक्ष होने का संदेश दिया जाएगा। सभी विद्यालय परिसर में आकर्षक हमारे शिक्षक नामक शीर्षक से बोर्ड लगाए जाने का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: