Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

यूपी के प्राइमरी स्‍कूलों में हेडमास्‍टर के जिम्‍मे एक और बड़ा काम, बच्‍चों की सेहत पर रखेंगे नज़र; सरकारी अस्‍पताल में कराएंगे इलाज

यूपी के प्राइमरी स्‍कूलों में हेडमास्‍टर के जिम्‍मे एक और बड़ा काम, बच्‍चों की सेहत पर रखेंगे नज़र; सरकारी अस्‍पताल में कराएंगे इलाज

Primary School Student’s Health: प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापक अब अपने स्कूल के बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी हर पल नजर रखेंगे। सरकार ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए उनके स्कूलों के प्रधानाध्यापक को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए हैं।

सरकार की ओर से यह आदेश राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के गाइडलाइन के आाधार पर जारी किए गए है।

शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में भी बच्चों के स्वास्थ्य की सूक्ष्म निगरानी के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सभी 1.58 लाख प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये गये हैं कि बीमार बच्चे की निगरानी करते हुए पास के सीएमसी, पीएचसी या जिला अस्पताल में उसका इलाज कराएंगे।

6.63 लाख ‘आयुष्मान’ एक दिन में
यूपी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी तो पहले से है। अब आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में भी उत्तर प्रदेश नित नये कीर्तिमान गढ़ रहा है। एक दिन में 6.63 लाख आयुष्मान कार्ड बनाकर उत्तर प्रदेश ने देश में नया रिकार्ड बना दिया है। आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में अभी यूपी दूसरे पायदान पर है। वो पहले नंबर पर स्थित मध्य प्रदेश से महज 7 लाख पीछे रह गया है। जिस तेजी से कार्ड बन रहे हैं, उससे यूपी जल्द मध्य प्रदेश को पीछे छोड़कर नंबर-1 हो जाएगा।

आयुष्मान योजना के तहत सरकार हर लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक इलाज की सुविधा मुफ्त दे रही है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा का कहना है कि यूपी कार्ड बनाने के मामले में बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। योजना की नोडल एजेंसी सांचीज की सीईओ संगीता सिंह का कहना है कि प्रदेश में अभी तक 3 करोड़ 62 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। हर दिन चार से पांच लाख या कभी इससे भी अधिक बन रहे हैं। एनएचए ने भी 6 अक्तूबर को यूपी में 6.63 कार्ड बनाए जाने की उपलब्धि को एक्स पर साझा किया है।

Leave a Reply

Back to top button
%d