दिसंबर तक शिक्षक संकुल के विद्यालय बनेंगे निपुण विद्यालय, मासिक टास्क तय

दिसंबर तक शिक्षक संकुल के विद्यालय बनेंगे निपुण विद्यालय, मासिक टास्क तय
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
शिक्षक संकुल विद्यालयों को दिसंबर तक निपुण विद्यालय बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने इस माह में बैठकों का एजेंडा और मासिक टास्क तय कर दिया है। इसके तहत सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिक्षक संकुल की बैठकों और मासिक टास्क का निर्धारित फॉर्मेट में पालन करें।
साथ ही जिलों के सभी शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करें जिससे शिक्षक संकुल विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अक्तूबर में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसके नोडल अधिकारी एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) होंगे। सभी शिक्षक संकुल द्वारा अक्तूबर में मासिक टास्क को पूर्ण किया जाएगा। उन्हें अपने विद्यालय को दिसंबर के अंत तक निपुण विद्यालय बनाने के लिए पांच प्वॉइंट टूलकिट का उपयोग सुनिश्चित करना होगा। इस टूल किट के तहत पहला शिक्षकों के बीच कक्षा आवंटन और कार्य विभाजन, दूसरा संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना का उपयोग, तीसरा छात्रों का आकलन एवं रेमेडियल, चौथा समुदाय सहभागिता एवं अभिभावक के साथ संपर्क और पांचवां व अंतिम टूल किट शिक्षक-छात्र के मध्य आत्मीय संबंध बनाने पर केंद्रित होगा। इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करना होगा। इसके अतिरिक्त समस्त शिक्षकों को निपुण लक्ष्य एप पर लॉगिन करने एवं अक्तूबर माह में एप के माध्यम से प्रत्येक छात्र का आकलन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।