school inspection by officers शिक्षकों की घेराबंदी शुरू, जांच को स्कूल पहुंचे अधिकारी

शिक्षकों की घेराबंदी शुरू, जांच को स्कूल पहुंचे अधिकारी
Download, टैबलेट सूची ऑल यूपी, PDF
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
कानपुर। बेसिक शिक्षा निदेशालय में धरना देने गए परिषदीय शिक्षकों की घेराबंदी शुरू हो गई है। सुबह से ही खंड शिक्षा अधिकारियों व अन्य अफसरों की टीमें स्कूलों के निरीक्षण के लिए निकल पड़ीं।
वहीं, माध्यमिक में किसी तरह के निरीक्षण नहीं हुए।
अब अवकाश मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से लिया जाता है। एक दिन की सीएल प्रधानाध्यापक के स्तर से स्वीकृत की जा सकती है। दिन भर प्रयास के बाद सोमवार को सीएल लेने वालों की सही संख्या नहीं निकाली जा सकी। जिन विद्यालयों में टीमें पहुंचीं, वहां यदि किसी ने एक दिन पूर्व अवकाश लिया था, उसने स्पष्ट कर दिया कि वह लखनऊ नहीं गए थे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से ही टीमें स्कूलों का निरीक्षण कर रही थीं। इस दौरान केवल 12 शिक्षक ऐसे पाए गए जो विद्यालय देर से आए या आए ही नहीं। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। सोमवार को सीएल लेने वाले या लखनऊ जाने वालों की कोई ऐसी संख्या नहीं मिली है, जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाए। निदेशालय से जो आदेश मिलेंगे, उसके तहत कार्रवाई होगी।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश बाबू पांडेय ने कहा कि स्कूल महानिदेशक का आदेश शिक्षकों को भयभीत करने के लिए दिया गया है। शिक्षकों को सीएल लेने और कहीं भी जाने का अधिकार है। यदि किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न किया गया तो अधिकारियों का घेराव करेंगे। उधर, माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि शिक्षक अपना अधिकार मांगने नियमानुसार गए थे। उत्पीड़न हुआ तो विरोध करेंगे।