Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड)

PET EXAM 2024 पीईटी के लिए 28-29 को अन्य परीक्षाओं के आयोजन पर रोक

पीईटी के लिए 28-29 को अन्य परीक्षाओं के आयोजन पर रोक

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

– पीईटी-2023 में शामिल होंगे 20.07 लाख परीक्षार्थी

लखनऊ- विशेष संवाददाता

राज्य सरकार ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 (पीईटी) के लिए 28 और 29 अक्तूबर को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के दिन अन्य भर्ती, स्कूल व कॉलेज की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।

अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में आयोगों, बोर्डों और विश्वविद्यालयों को निर्देश भेज दिया है।

PET EXAM 2024

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पीईटी-2023 के लिए प्रदेश के 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा होंगी। पीईटी के लिए 2007340 ने आवेदन किए हैं। आयोग ने इसके आधार पर परीक्षा की तैयारी की है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक पीईटी साल में एक बार आयोजित की जाती है।

इसमें शामिल होने वाला ही समूह ‘ग के पदों पर भर्ती के लिए पात्र माना गया है। इसीलिए कार्मिक विभाग को इस संबंध में पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था कि आयोगों, बोर्डों के साथ विश्वविद्यालयों को इस संबंध में निर्देश दिया जाए कि 28 और 29 को अन्य दूसरी परीक्षाएं आयोजित न की जाएं।

अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने इसके आधार पर ही भर्ती बोर्डोँ, आयोगों और स्कूल व विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि इन दोनों दिनों में कोई प्रतियोगितात्मक और लिखित परीक्षाएं आयोजित न की जाए। आयोग ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए।

Leave a Reply

Back to top button
%d