Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

79 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन काटा

79 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन काटा

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों ने प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।

इस दौरान 79 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। सम्बंधित शिक्षकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय कटौती करते हुए सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों का निरीक्षण व कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण लगातार किया जा रहा है।

इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया। इस दौरान 79 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना अनुपस्थित मिले। यह उनकी अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना तथा कार्यों व दायित्वों के प्रति लापरवाही है। यह किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है। बीएसए ने सभी को सचेत किया है कि अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक समय से विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: