upsssc exam slybuss आयोग की परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव, अब नए पाठ्यक्रम के तहत पूछे जाएंगे प्रश्न

आयोग की परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव, अब नए पाठ्यक्रम के तहत पूछे जाएंगे प्रश्न
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से होने वाली परीक्षा का पाठ्यक्रम बदल दिया गया है। इसके तहत प्रवर्तन कांस्टेबल, दंत स्वास्थ्य विज्ञानी और एक्सरे टेक्नीशियन की परीक्षा अब नए पाठ्यक्रम के तहत कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधीन प्रवर्तन कांस्टेबल के सीधी भर्ती के लिए 477 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए होने वाली लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम बदल दिया गया है। लिखित परीक्षा दो भाग में होगी। पहला भाग 100 प्रश्न का होगा, जिसके प्राप्तांक के अनुसार मेरिट बनाई जाएगी। दूसरा भाग कम्युटर प्रवीणता संबंधी होगा। इसमें 50 प्रश्न होंगे।
33 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है। इसी तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 288 पदों पर होने वाली परीक्षा के पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। इसमें अब 100 प्रश्न होंगे। यह तीन भाग में होंगे। पहले भाग में विषयगत ज्ञान 65 अंक के, दूसरे भाग में कम्यूटर ज्ञान 15 प्रश्न, तीसरे भाग में सामान्य जानकारी 20 अंक के होंगे।
लिखित परीक्षा में ऋणात्मक मार्किंग भी होगी। इस संबंध में विस्तृत ब्यौरा विभागीय वेबसाइट पर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में ही एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों की परीक्षा में भी बदलाव किया गया है। इसमें पहले भाग में विषयगत ज्ञान 65 अंक, दूसरे में कंप्यूटर 15 अंक और तीसरे में सामान्य ज्ञान 20 अंक का होगा।
एसएससी फरवरी में कराएगा सात विभागीय परीक्षाएं
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) फरवरी 2024 में सात विभागीय परीक्षाएं कराएगा। ग्रेड सी स्टेनोग्राफर, लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2018-2019 छह फरवरी, इसी दिन ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2020-22 भी प्रस्तावित है। एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय परीक्षा 2018-2019 और एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2020-2022 सात फरवरी को होगी। जेएसए/ एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय परीक्षा 2019-2020 और जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2021-2022 आठ फरवरी को प्रस्तावित है। 12 फरवरी 2024 को केंद्रीय सचिवालय सहायक ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2018-2022 प्रस्तावित है।