UP News: वन नेशन, वन स्टूडेंट की तर्ज पर स्कूली बच्चों की बनेगी यूनिक आईडी, इन जानकारियों को किया जाएगा शामिल

UP News: वन नेशन, वन स्टूडेंट की तर्ज पर स्कूली बच्चों की बनेगी यूनिक आईडी, इन जानकारियों को किया जाएगा शामिल
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
स्कूल से लेकर कालेज तक के छात्रों के पास अब आधार कार्ड के अलावा एक और
इसका नाम अपार (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) रखा गया है। इसके लिए उनके माता-पिता की सहमति लेने का कार्य स्कूल स्तर पर शुरू हो गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के हर छात्र के लिए वन नेशन, वन स्टूडेंट की तर्ज पर विशिष्ट आईडी बनाने की योजना बनाई है। इसे छात्रों के आधार नंबर से भी जोड़ा जाएगा।
12 अंकों का अलग अपार आईडी कार्ड
आधार कार्ड की तरह हर स्कूली बच्चे का 12 अंकों का अलग अपार आईडी कार्ड बनाया जाएगा। इसमें छात्र का पूरा ब्योरा होगा। नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो के साथ ही बच्चे के खेलकूद की गतिविधियां, एजुकेजुकेशन लोन, स्कॉलरशिप, अवार्ड की भी पूरी जानकारी होगी।
कार्ड को बनाने के लिए बच्चों के अभिभावकों से पहले सहमति लेने का कार्य शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं
साक्षरता विभाग भारत सरकार के सचिव संजय कुमार द्वारा सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव को जारी पत्र के बाद
स्कूल स्तर से शुरू कर दिया गया है। बच्चों को एक तय फार्मेट का फार्म दिया जा रहा है। इस फार्म को अभिभावकों से भरवाकर जमा कराने का कार्य स्कूलों में पैरेंपैरेंट टीचर मीटिंग (पीटीएम) आयोजित
कराकर किया जा रहा है। इसके बाद कार्ड बनाया जाएगा।
अभिभावकों और शिक्षकों की होगी बैठक
खास बात यह कि स्कूल बदलने से इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसका नंबर आधार की तरह ही यूनियू क होगा, जिसका इस्तेमा ते ल भविष्य में बच्चे को हर जगह करना अनिवार्य हो जाएगा। स्कूल से कॉलेज तक के छात्रों को विशेष आइ शे डी देने की सरकार की योजना उत्तर प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने शौक्षणिक संस्थानों को अपार आईडी बनाने के महत्व पर चर्चा करने के लिए 16 से 18 अक्टूबर के बीच अभिभावकों और शिक्षकों की एक बैठक आयोजित करने को कहा है। इसके बाद आगे कदम बढ़ाया जाएगा।