उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)

राजकीय विद्यालयों में दस हजार शिक्षकों की भर्ती फंसी, पांच साल से नहीं हुई एलटी भर्ती, अर्हता का शासनादेश जारी नहीं

राजकीय विद्यालयों में दस हजार शिक्षकों की भर्ती फंसी, पांच साल से नहीं हुई एलटी भर्ती, अर्हता का शासनादेश जारी नहीं

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क प्रदेश के 32 राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता और सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता का मामला सुलझ नहीं सका है. शैक्षिक अर्हता तय करने के लिए गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने विषयवार पदों पर चयन के लिए मई में ही निर्धारित शैक्षिक और समकक्ष अर्हता पर अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी.

LT GRADE TEACHER VACANCY

लेकिन पांच महीने बाद भी रिपोर्ट को मंजूरी नहीं मिल सकी है. जबकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अर्हता निर्धारित न होने के कारण विज्ञापन जारी नहीं कर रहा है. इसके चलते राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 103 पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है.

इससे पहले राजकीय विद्यालयों में 10768 पदों पर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 15 मार्च 2018 को विज्ञापन आया था. उसमें ढाई हजार से अधिक पद रिक्त रह गए थे और प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया अब तक चल रही है. वहीं प्रवक्ता के 1473 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2020 को विज्ञापन आया था. एलटी भर्ती में हिन्दी समेत कुछ विषयों की अर्हता को लेकर विवाद होने पर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. यही कारण है कि आयोग ने इस बार विज्ञापन जारी करने से पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों से समकक्षता स्पष्ट करने को कहा है ताकि बाद में कोई विवाद न हो.
स्टाफ नर्स के एक पद पर 40 दावेदार

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पदों और स्टाफ नर्स (महिला) के 2069 कुल 20 पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 90 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस प्रकार प्रत्येक पद पर औसतन 40 अभ्यर्थी मैदान में हैं. स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 21 अगस्त को विज्ञापन जारी किया था.

प्रांरभिक परीक्षा में रिक्त पदों के 15 गुना अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. 85 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 170 प्रश्न होंगे. दो घंटे की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 30, सामान्य हिंदी के 20 और मुख्य विषय नर्सिंग के 120 प्रश्न होंगे. तीन घंटे की मुख्य परीक्षा में 85 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. अंतिम चयन मेरिट के अनुसार होगा.

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: