Bihar Teacher Recruitment : नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी पुराने स्कूलों में ही रहेंगे 28 हजार नियोजित शिक्षक, जानें और भी ताजा अपडेट

Bihar Teacher Recruitment : नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी पुराने स्कूलों में ही रहेंगे 28 हजार नियोजित शिक्षक, जानें और भी ताजा अपडेट
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित एवं अनुशंसित नवनियुक्त शिक्षकों में 28 हजार 200 नियोजित शिक्षक हैं, जो पूर्व से कार्यरत हैं। इन शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद वे अपने पुराने विद्यालयों में ही योगदान देंगे।
वैसे भी इन शिक्षकों को 25 अक्टूबर से ही अपने-अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य में लगाया गया है। अगर, ये कहीं प्रशिक्षण केंद्र में हैं तो वहां से जल्द ही योगदान हेतु प्रस्थान करेंगे। ताकि, स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन बाधित नहीं हो।
अन्य राज्यों के 14 हजार अभ्यर्थी बने शिक्षक
बीपीएससी द्वारा चयनित कुल एक लाख, 20 हजार 336 में करीब 14 हजार (करीब 12 प्रतिशत) दूसरे राज्यों के हैं। ये सभी प्राथमिक शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं। इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के हैं। वहीं, झारखंड, हरियाणा आदि राज्यों के अभ्यर्थी भी नियुक्त हुए हैं।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा नौंवीं से बारहवीं तक के शिक्षक बनने के लिए एसटीईटी (माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) आवश्यक था, जिसका आयोजन सिर्फ बिहार में ही होता है। इस कारण नौवीं से बारहवीं में दूसरे राज्यों के शिक्षक चयनित नहीं हुए हैं। प्राथमिक शिक्षक के रूप में कुल 72 हजार चयनित हुए हैं, इनमें 14 हजार दूसरे राज्यों के हैं।
2 नवंबर को इतने शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित सभी एक लाख 20 हजार 336 विद्यालय अध्यापकों को दो नवंबर को तदर्थ नियुक्ति पत्र मिलेंगे। पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में हर जिले से निर्धारित संख्या में विद्यालय अध्यापक आएंगे। यह जिलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
कुल 25 हजार अध्यापक गांधी मैदान आएंगे, लेकिन बचे हुए अध्यापक अपने-अपने जिले में ही रहेंगे और दो नवंबर को अपना तदर्थ नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी के हाथों प्राप्त करेंगे। प्रमंडलीय मुख्यालयों में प्रमंडलीय आयुक्त को नियुक्ति पत्र बांटने का आग्रह किया जा सकता है। केके पाठक के आदेश के मुताबिक हर जिले में एक विशाल स्थल का चयन होगा।