उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)

लोक सेवा आयोग के सदस्यों को मिलेगा हर माह 2.05 लाख रुपये वेतन

लोक सेवा आयोग के सदस्यों को मिलेगा हर माह 2.05 लाख रुपये वेतन

कैबिनेट बाई सर्कुलेशन फैसला——

लखनऊ- विशेष संवाददाता

राज्य सरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्यों को अब हर माह 205400 रुपये वेतन देगी। अभी उन्हें 182200 रुपये हर माह वेतन के रूप में मिलता है।

Uttar Pradesh Lok Seva Aayog members salary

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में एक अध्यक्ष के साथ आठ सदस्य हो सकते हैं। मौजूदा समय सात सदस्य हैं। एक सदस्य के चयन की प्रक्रिया चल रही है। सदस्यों का वेतन बढ़ाने के लिए लोक सेवा आयोग की नियमावली में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। शासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद अगले माह से बढ़ा हुआ वेतन मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके अलावा सुल्तानपुर में राज्य कर कार्यालय के लिए नए भवन को बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। भवन बनाने के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button
%d