Basic Shiksha Vibhag Programme ( बेसिक शिक्षा विभाग कार्यक्रम )

Pramotion Of Teachers पदोन्नत हो सकते हैं 450 से अधिक प्राथमिक शिक्षक

पदोन्नत हो सकते हैं 450 से अधिक प्राथमिक शिक्षक

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

बदायूं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जिले के 450 से अधिक प्राइमरी शिक्षकों को दीपावली से पहले पदोन्नति का तोहफा मिल सकता है। इसके बाद शिक्षकों को ऐसे विद्यालयों में भेजा जाएगा जहां पर शिक्षकों की कमी है या फिर बंद हैं। उन्हें प्राइमरी का प्रधानाध्यापक या फिर स्थान रिक्त होने पर जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात किया जाएगा।

Pramotion Of Teachers

वर्ष 2015-16 से जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति नहीं मिली है। जबकि पहले तीन से चार वर्ष के बाद ही पदोन्नति मिल जाती थी। इसे लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी है। विभिन्न शिक्षक संगठनों ने आंदोलन के जरिये शासन और विभागीय उच्च अधिकारियों से पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी। सरकार के निर्देश पर फिर से विशेष शिक्षा परिषद के शिक्षकों की पदोन्नति की कार्यवाही शुरू की गई है। शासन के निर्देश पर आठ नवंबर तक प्रक्रिया पूरी की जानी है। विभाग के अनुसार जिले के लगभग 450 से अधिक प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिया जाएगा। इसको लेकर डाटा तैयार किया जा रहा है।

शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदोन्नति होनी है। इसको लेकर शासन के निर्देशों के क्रम में काम किया जा रहा है। तय समय पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। – स्वाती भारती, बीएसए

Leave a Reply

Back to top button
%d