हादसे के शिक्षक के आश्रित को 49 लाख की मदद

हादसे के शिक्षक के आश्रित को 49 लाख की मदद
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) का स्लोगन आज का सहयोग-कल का सहारा है। टीएससीटी ने अपने स्लोगन को चरितार्थ किया है। दिवंगत शिक्षक कौशल कुमार त्रिपाठी के परिवार को लगभग 49 लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया है।

teachers self care
जनपद में टीएससीटी का गठन है। इसमें बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक, अनुचर एवं डायट के प्रवक्ता जुड़े हैं और सहयोग करते रहते हैं। संगठन किसी साथी के असामयिक मृत्यु की स्थिति में आर्थिक सहयोग करती है। इसी कड़ी में बीते माह जुलाई में हुए एक रोड एक्सीडेंट में अकबरपुर के शिक्षक कौशल कुमार त्रिपाठी की मृत्यु हो गयी थी। अब टीएससीटी ने उनके परिवार की मदद की है। जिले के 3162 के साथ प्रदेश के लगभग 1.40 लाख शिक्षक साथियों ने 15 दिन में 35-35 रुपए जोड़कर जोड़कर कौशल के संग अन्य चार दिवंगत शिक्षक परिवारों को लगभग 49-49 लाख कुल लगभग 2.45 करोड़ रुपए का सहयोग किया। पैसा सीधे शिक्षक के नॉमिनी के खाते में गया है। जिला संयोजक लाल चंद्र यादव, जिला सह संयोजक ऋषभ सिंह, प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।