Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

541 शिक्षकों का करीब दस करोड़ का पीएफ इंश्योरेंस में लगाया, नहीं लगने दी भनक; दो निलंबित

541 शिक्षकों का करीब दस करोड़ का पीएफ इंश्योरेंस में लगाया, नहीं लगने दी भनक; दो निलंबित

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

जिले 104 विद्यालयों के 541 शिक्षकों और कर्मचारियों की सहमति के बिना उनका करीब दस करोड़ का पीएफ, एलआईसी फंड निजी इंश्योरेंस कंपनी को स्थानांतरित करने के आरोप में शिक्षक और एक लिपित को निलंबित कर दिया गया।

nps system

संयुक्त शिक्षा निदेशक राम शरण सिंह ने बुधवार को मामले में विभागीय जांच बैठा दी है। इसकी किसी एजेंसी से तकनीकी जांच भी कराई जाएगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक अरुण कुमार सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी के वरिष्ठ सहायक रवि जॉय ल्यूक को निलंबित किया गया है। रवि को राजकीय इंटर कॉलेज गाजीपुर से संबद्ध कर दिया गया है। जबकि अरुण कुमार सिंह सहायक अध्यापक होते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध थे। शिक्षक संगठन ने पिछले दिनों इस मामले की जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की थी। डीआईओएस ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपी थी।

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: