Google Teacher गूगल अब बना मास्टर, 24 घंटे सॉल्व करना सिखाएगा मैथ और फिजिक्स के सवाल

गूगल अब बना मास्टर, 24 घंटे सॉल्व करना सिखाएगा मैथ और फिजिक्स के सवाल
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
Education News : गूगल सर्च इंजन का यूज अभी तक वेब ब्राउजिंग और तमाम जानकरियां इकट्टी करने के लिए हुआ करता था. लेकिन अब गूगल मैथ और फिजिक्स भी पढ़ाएगा. गूगल फिजिक्स और मैथ्स के कठिन से कठिन सवालों को पल भर में सॉल्व करेगा.

Google Teacher
इस बात पर शायद आपको यकीन न आए. लेकिन यह सच है. गूगल अब त्रिकोणमिति, कैलकुलस और ज्यामिति के डाउट क्लियर करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा.
मैथ और फिजिक्स पढ़ाने वाली जानकारी गूगल ने अपने एक ब्लॉग में दी है. गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह मैथ के सवाल हल करने के स्टेप बाई स्टेप तरीके बताएगा. इसके लिए गूगल के सर्च बार पर सवाल टाइप करना होगा. सवाल टाइप नहीं करना चाहते तो गूगल लेंस से फोटो क्लिक करके अपलोड करना होगा.
बायोलॉजी, केमिस्ट्री सहित ये सब्जेक्ट भी पढ़ सकेंगे
गूगल के इस फीचर से बायोलॉजी, केमिस्ट्री, एस्ट्रोनॉमी जैसे विषयों की भी पढ़ाई की जा सकेगी. इनसे रिलेटेड करीब 1000 टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल की सकती है.
वेब सर्च वर्जन पर उपलब्ध है फीचर
गूगल ने बताया है कि उसका यह फीचर फिलहाल वेब सर्च वर्जन पर उपलब्ध है. जल्द ही इसे मोबाइल यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा.