विद्यालयों को यू-डायस डाटा अनिवार्य,15 तक होंगे आवेदन

विद्यालयों को यू-डायस डाटा अनिवार्य,15 तक होंगे आवेदन
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर प्रबंधन/वर्ग के विद्यालयों को (यथा-सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त केजीबी, मान्यता प्राप्त मरदसें, अन्य केन्द्रीय/विभागीय विद्यालय) में कक्षा एक से 12 तक के सभी वर्ग के विद्यालयों का यू-डायस डाटा भरना अनिवार्य कर दिया है।

udise plus data updates
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए यू-डायस रजिस्ट्रेशन का विकल्प पोर्टल पर राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ एवं भारत सरकार द्वारा खोल दिया गया है। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी नवीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों/मदरसों या फिर ऐसे विद्यालय जिनका यू-डायस कोड अभी तक नहीं है,उनको कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर नवीन यू-डायस कोड के लिए मान्यता दस्तावेज सहित आवेदन करना होगा।