UP BOARD NEWS (उत्तर प्रदेश बोर्ड)

यूपी बोर्ड परीक्षा पर ये है लेटेस्ट अपडेट, 55 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल

यूपी बोर्ड परीक्षा पर ये है लेटेस्ट अपडेट, 55 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल

UP Board 10th, 12th Exam 2024 Update: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा आयोजित कराने की तैयारियां जोरों पर है. इसके लिए यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की लिस्ट 10 दिसंबर को जारी करेगी.

शासन ने केंद्रों के निर्धारण की तिथि बढ़ा दी है. यह तिथि परीक्षा केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन में देरी होने की वजह से बढ़ाई गई है. फिजिकल वेरिफेकशन के बाद स्कूलों की लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी. सभी जिलों के डीएम और डीआईओएस के माध्यम से 11 नवंबर तक स्कूलों की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. इस परीक्षा में 55 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है.

UP Board 10th, 12th Exam 2024 Update

DIOS की तरफ से 16 नवंबर तक ऑनलाइन चयनित परीक्षा केंद्रों की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी. डीआईओएस की तरफ से परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्तियां लेने और निस्तारण करने के लिए 22 नवंबर तक का मौका दिया गया है. आपत्तियों की निस्तारण के बाद समिति से अनुमोदित संस्तुति बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन भेजी जाएगी. 28 नवंबर तक जिलों के डीएम की तरफ से गठित समिति विद्यालय छात्र आवंटन सहित परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करेगी.

दिसंबर में जारी होगी परीक्षा केंद्रों की लिस्ट
इसके बाद ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों की त्रुटि देखी जाएगी. छात्र,अभिभावक और प्रबंधक की तरफ से मिली आपत्तियों के निराकरण के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर 2 दिसंबर तक अपलोड किया जाएगा. इसके बाद 10 दिसंबर को यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा केद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. हालांकि यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में 3 लाख 76 हजार 428 छात्रों की संख्या में गिरावट हुई है. छत्रों की कमी की एक बड़ी वजह परीक्षा के दौरान नकल को लेकर सख्ती मानी जा रही है. वर्ष 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

55 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में होंगे शामिल
हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था. यूपी बोर्ड ने वर्ष 2024 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है.

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: