Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

प्राईमरी स्कूलों में छमाही परीक्षाएं आज से, पेपर कापी का नहीं मिला बजट

प्राईमरी स्कूलों में छमाही परीक्षाएं आज से, पेपर कापी का नहीं मिला बजट

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में छमाही परीक्षाएं आज शनिवार से शुरू होंगी, जो 9 नवंबर तक चलेंगी। स्कूलों को परीक्षाएं कराने के लिए बजट नहीं मिला है। जिस कारण स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के सामने पेपर और कापी की व्यवस्था करनी चुनौती है।

half yearly examination

जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में 60 हजार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की छमाही परीक्षाएं आज शनिवार से शुरू हो रही हैं। शनिवार को प्रथम पाली में बच्चे गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, उर्दू विषय का बच्चे पेपर देंगे। परीक्षाएं प्रथम पाली में 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होंगी। जबकि दूसरी पाली में बच्चे 12.30 बजे से ढ़ाई बजे तक एग्जाम देंगे। परीक्षाएं 9 नवंबर तक चलेंगी। दो पालियों में एग्जाम देंगे। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं को कराने के लिए स्कूलों को कोई बजट नहीं मिला है। खुद स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को ही कापी और पेपर की व्यवस्था करनी पड़ेगी।

-परीक्षाएं कराने के लिए बजट नहीं मिला

सरकारी स्कूलों में छमाही परीक्षाएं कराने के लिए स्कूलों को बजट नहीं मिला है। खुद स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पेपर कापी की व्यवस्था करनी पड़ेगी। यह गलत है। परीक्षाएं कराने के लिए बजट मिलना चाहिए था।

-नीरज चौधरी, जिलामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

-बीएसए का कथन

सरकारी स्कूलों में छमाही परीक्षाएं आज शनिवार से शुरू हो रही हैं। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई हैं। परीक्षाएं 9 नवंबर तक चलेंगी। शासन के निर्देश पर परीक्षाएं कराई जा रही हैं।

-रीतू तोमर, बीएसए हापुड़

Leave a Reply

Back to top button
%d