Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

UP News: सरकारी विभागों में बदल जाएंगे नियम, नई साल से मानव संपदा पोर्टल से ही मिलेगी सैलरी समेत ये सुविधाएं

UP News: सरकारी विभागों में बदल जाएंगे नियम, नई साल से मानव संपदा पोर्टल से ही मिलेगी सैलरी समेत ये सुविधाएं

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य सरकार के कार्मिकों को नए वर्ष से वेतन का भुगतान मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। उन्हें पहली जनवरी को देय दिसंबर माह के वेतन का भुगतान इसी पोर्टल के जरिये किया जाएगा।

manav sampada portal

सरकार ने पोर्टल पर हर कार्मिक की ई-सर्विस बुक बनाने तथा उनकी अवकाश स्वीकृति, पदोन्नति व वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एसीआर)

संबंधित कार्य भी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी किया है।

दिसंबर का वेतन एक जनवरी को देय होगा

अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के सभी कार्मिकों के वेतन भुगतान, मेरिट आधारित आनलाइन तबादले के साथ ही उनकी वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट का प्रबंधन, प्रशिक्षण, अवकाश स्वीकृति व सेवा संबंधी अन्य कार्यों का निस्तारण पहली अक्टूबर से मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से करने के बारे में पूर्व में शासनादेश जारी किया गया था।

समीक्षा में पाया गया है कि इस शासनादेश का विभिन्न विभागों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। लिहाजा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि दिसंबर माह का वेतन जो एक जनवरी को देय होगा, वह मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही जारी किया जाएगा।

ये काम भी इसी पोर्टल से होंगे

कार्मिकों की सेवा पुस्तिका को पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के रूप में बदलते हुए सभी तरह के अवकाश और एसीपी संबंधी कार्य भी पहली जनवरी से मानव संपदा पोर्टल के जरिये किए जाएं। तबादला होने पर कार्मिक को कार्यमुक्त किए जाने और कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही भी इस पोर्टल के माध्यम से की जाए।

Leave a Reply

Back to top button
%d