Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Hi-Tech Office In BRC अब खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक संसाधन केंद्र से विद्यालयों की करेंगे निगरानी, धनराशि भी जारी

अब खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक संसाधन केंद्र से विद्यालयों की करेंगे निगरानी, धनराशि भी जारी

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

अब स्कूलों की ऑनलाइन निगरानी होगी ब्लाक संसाधन केंद्रों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 114 लाख की धनराशि बीएसए के खाते में आ चुकी है लैब से बैठकर बीईओ सभी स्कूलों की निगरानी करें सकेंगे शासन से बीईओ की भी निगरानी होगी फतेहपुर जिले के 13 ब्लाक और नगर क्षेत्र को मिलाकर कुल 14 बीईओ की तैनाती है इनके लिए अब हाईटेक दफ्तर बन रहे हैं फर्नीचर, वाईफाई, कुर्सी, बिजली कनेक्शन आदि की सुविधा के लिए शासन ने प्रति बीआरसी 50 हजार की धनराशि भेजी है। 

Hi-Tech Office In BRC

बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन लैब में उपस्थिति रहेंगे किसी भी समय महानिदेशक कार्यालय से खण्ड शिक्षा अधिकारी की निगरानी हो सकेगी।

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: