NVS Admissions: नवोदय विद्यालय समिति ने 9वीं और 11वीं कक्षा के संंबंध में जारी की ये अहम सूचना, फौरन पढ़ें

NVS Admissions: नवोदय विद्यालय समिति ने 9वीं और 11वीं कक्षा के संंबंध में जारी की ये अहम सूचना, फौरन पढ़ें
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली NVS Class 9, 11 Admissions 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने 9वीं और 11वीं कक्षा के संंबंध में एक अहम सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, एनवीएस ने नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है।
अब इस प्रवेश परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स 15 नवंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स या फिर उनके पैरेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en पर जाकर लॉगइन करना होगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 07 नवंबर, 2023 को समाप्त हो रही थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर पंद्रह किया गया है।

NVS Class 9, 11 Admissions 2024: दो दिनों के लिए ओपन होगी विंडो
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से 15 नवंबर, 2023 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को 16 और 17 नवंबर, 2023 तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर फॉर्म में संशोधन कर पाएंगे। बता दें कि एनवीएस कक्षा 9 और 11 लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन 10 फरवरी, 2024 को आयोजित होने वाली है।
NVS Admissions 2024: 9वीं, 11वीं लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, “कक्षा 9वीं, 11वीं लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए ” पर क्लिक करें। अब आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन करें। विवरण भरें और फॉर्म जमा करें
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस ने कक्षा 9 और 11 पार्श्व चयन प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए यह पहली बार नहीं है कि आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है। इसके पहले भी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया गया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 7 नवंबर, 2023 किया गया।