Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )
बीटीसी 2001 बैच के शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
बीटीसी 2001 बैच के शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

बीटीसी 2001 बैच के शिक्षकों ने बीएसए डा. राजेश कुमार से मिलकर अपनी समस्याओं के निदान की मांग के लिए ज्ञापन दिय।
इन शिक्षकों ने बताया कि पूरे प्रदेश में बीटीसी 2001 वालों से एक फॉर्म मांगा जा रहा है क्योंकि उनकी नियुक्ति का विज्ञापन 2001 में निकला था, जो की 1 अप्रैल 2005 से पूर्व का है ।
इस विज्ञापन के आधार पर 2001 वाले सभी अध्यापकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए । इस संबंध में बीएसए को शिक्षकों द्वारा ज्ञापन दिया गया । इसमें महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष कामना सिंह, शैलजा चौधरी ,संजीव कुमार, आनंद मिश्रा ,ब्लॉक अध्यक्ष सैफई जितेंद्र यादव ,नीरज सोनी ,मनोज कुमार संदीप भदोरिया ,यादवेंद्र सिंहख् राज कुमार ,गिरीश यादव,रंजना द्विवेदी शिक्षक सम्मिलित रहे।