Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

NPS ANSHDAAN अब हर जिले में पेंशन का हिसाब मांग रहे शिक्षक, एनपीएस का अंशदान निजी कंपनियों में लगाने का मामला

अब हर जिले में पेंशन का हिसाब मांग रहे शिक्षक, एनपीएस का अंशदान निजी कंपनियों में लगाने का मामला

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

प्रयागराज, । प्रयागराज में पहले माध्यमिक और फिर बेसिक के शिक्षकों की पेंशन की रकम के निवेश को लेकर बड़ी अनियमितता सामने आई है जिसका खुलासा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शृंखलाबद्ध तरीके से किया। जिसके बाद प्रदेशभर के शिक्षकों की नींद टूटी है और वह अपनी पेंशन का हिसाब मांगने लगे हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने प्रदेशभर में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को ज्ञापन सौंपकर एनपीएस का हिसाब मांगा। चंदेल गुट के प्रदेश मंत्री डॉ. दिनेश सिंह राणा ने कहा कि कुछ जिलों का मामला सामने आ गया है और कुछ जगह अभी दबा हुआ है। इसे भी उजागर कर छात्रों के पैसों का हिसाब मांगा जाएगा।

NPS ANSHDAAN

उधर प्रयागराज में परिषदीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के एनपीएस खाते से फंड का मनमाने तरीके से निवेश करने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जांच का आदेश दिया है। बीएसए की तरफ से वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के एनपीएस खाते में निवेशित रकम को बिना उनकी अनुमति के डिफाल्ट फंड से किसी अन्य फंड में 100 प्रतिशत स्थानांतरित किए जाने की जांच अपने स्तर से कराएं। जांच में दोषी मिले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित करें। अन्यथा की स्थिति में किसी भी पकार की शिथिलता पर पूरी जिम्मेदारी वित्त एवं लेखाधिकारी की होगी।

Leave a Reply

Back to top button
%d