Basic Shiksha Vibhag Programme ( बेसिक शिक्षा विभाग कार्यक्रम )

Old Pension System पुरानी पेंशन बहाली के लिए सीएम से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सीएम का आश्वासन, केंद्र की कमेटी की संस्तुति के अनुसार राज्य लेगा निर्णय

पुरानी पेंशन बहाली के लिए सीएम से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सीएम का आश्वासन, केंद्र की कमेटी की संस्तुति के अनुसार राज्य लेगा निर्णय

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशाषिक संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भी पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग उठाई है। इसके लिए महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके साथ ही शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा व विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों का भी मुद्दा उठाया।

Old Pension System

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विभाग ने पुरानी पेंशन के मामले में शिक्षकों से,जुड़ी जानकारी मांगी है लेकिन उसमें से विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच को छोड़ दिया है। इन शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन से आच्छादित करने के निर्देश दिए जाएं। जाएं। उन्होंने प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में पदोन्नति के बाद 17140 / 18150 का न्यूनतम वेतनमान देने, शिक्षकों को 20 लाख का सामूहिक तथा 40 लाख का दुर्घटना बीमा देने, सालाना 15 ईएल देने की मांग उठाई। महेंद्र कुमार ने कहा कि परिषदीय

विद्यालयों में पितृ विसर्जन, नवरात्र के पहले दिन व अष्टमी को अवकाश घोषित किया जाए। महासंघ में उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली पर मुख्यमंत्री ने बताया कि पेंशन के संबंध में केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई है। उसकी संस्तुति आने के बाद केंद्र सरकार के निर्णय के अनुरूप राज्य सरकार निर्णय लेगी।

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: